सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 पुनर्मूल्यांकन के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश सं. 731/अरसठ-4-2019, बेसिक शिक्षा अनुभाग-4, दिनांक 18.10.2019 द्वारा लिये गये निर्णय एवं = माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका सं. 6420/2019 नरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी बनाम उ .प्र. राज्य व अन्य के साथ सम्बद्ध याचिकाओं में पारित आदेश दिनांक 22.10.2019 तथा समविषयक प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में, 602 अभ्यर्थियों के पुनर्मूल्यांकन का परीक्षाफल दिनांक 18.09.2020 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का अवलोकन दिनांक
19.09.2020 के अपराह्न से निर्धारित वेबसाइट 👉 http://btcexam.in/Teacher/Search.aspx के माध्यम से अपना अनुक्रमांक भरने के बाद कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। परीक्षाफल उक्त वेबसाइट पर दिनांक 25.09.2020 तक उपलब्ध रहेगा।
19.09.2020 के अपराह्न से निर्धारित वेबसाइट 👉 http://btcexam.in/Teacher/Search.aspx के माध्यम से अपना अनुक्रमांक भरने के बाद कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। परीक्षाफल उक्त वेबसाइट पर दिनांक 25.09.2020 तक उपलब्ध रहेगा।
(अनिल भूषण चतुर्वेदी) सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज