कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में गत तीन वर्षों में प्रेषित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का भौतिक सत्यापन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कराए जाने के सम्बन्ध में
कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 201718201819 एवं 2019-20 में अनावर्तक मद के उप मदों में (भवन, बाउन्ड्रीवाल, बोरिंग हैण्डपम्प, सेप्टिक टैंक, फनीचर, टी०एल०एम, एवं मेजर रिपेयर मद) स्पिल ओवर/अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का भौतिक सत्यापन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कराये जाने के सम्बन्ध में।