शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों तीन हस्तपुस्तिका(आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षक संग्रह मॉड्यूल) वितरित करने का निर्देश

तीन हस्तपुस्तिका(आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षक संग्रह मॉड्यूल) वितरित करने के सम्बन्ध में।

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित 3 हस्तपुस्तिकाओं (आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षक संग्रह) का मुद्रण राज्य स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है । जिसकी आपूर्ति 16 अगस्त से आरंभ की जाएगी। तत्क्रम में हस्तपुस्तिका के वितरण के संदर्भ में दिशानिर्देश प्रेषित है- 

* उक्त तीनों हस्तपुस्तिकाएँ जनपद के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को उपलब्ध कराया जाएगा।

* प्रति बीआरसी एवं डायट को एक प्रति एवं जिला परियोजना कार्यालय को 3 प्रति उपलब्ध कराई जाए । 

*संलग्न सूची से संख्या का मिलान कर लें।

* हस्तपुस्तिका का वितरण सुनिश्चित करते हुए सूचना 31 अगस्त 2020 तक राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएं। 

* उक्त हस्तपुस्तिका का निरन्तर अध्ययन करने के लिए ARP, शिक्षक संकुल एवं  SRG द्वारा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाये। 

अधिक जानकारी हेतु संलग्न आदेश का अध्ययन करें।

आज्ञा से,

 महानिदेशक 
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश