सभी शिक्षकगण, ARPs, SRGs, BEOs, DCs, BSAs एवं बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारीगण कृपया ध्यान दें-
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित तीनों हस्तपुस्तिका (आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह) पर आधारित SPO की राज्य गुणवत्ता समूह (कोर टीम) द्वारा 10 वीडियो विकसित किया गया है। जिसे देखकर हस्तपुस्तिका में दी गयी शिक्षण तकनीकी को आसानी से समझा जा सकता है।
सर्व प्रथम निम्नवत 10 वीडियो प्रेषित है-
🎯बैठक व्यवस्था
🎯व्यक्तिगत स्वच्छता
🎯शैक्षिक भ्रमण
🎯संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष
🎯बाल संसद
🎯कार्यपत्रक
🎯व्यावसायिक परामर्श
🎯शिक्षण अधिगम सामग्री
🎯ERAC
🎯ELPS
उक्त हस्तपुस्तिका पर आधारित कोर टीम द्वारा निरन्तर काम किया जा रहा है। जैसे-जैसे वीडियो विकसित होते जायेंगे वैसे-वैसे वीडियो आप तक पहुंचते रहेंगे।
उक्त के संदर्भ में सभी से अनुरोध है कि शैक्षणिक वीडियो को बार-बार देखें एवं दिए गए तकनीकी को आत्मसात करें तथा प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु उक्त तकनीकी का इस्तेमाल करें।
इस वीडियो को बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये। बहुत जल्द ये सभी वीडियो प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
संलग्न-10 वीडियो।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा