विधायक श्री तेजेन्द्र निर्वाल जी द्वारा आज मुख्यमंत्री जी से मिलकर 69000 शिक्षक भर्ती में चर्चा वार्ता की


2 जुलाई को ज्ञापन विधायक जी प्रेषित किया गया था जिससे संबंधित वार्ता आज विधायक जी की सीएम योगी जी से रही और कुछ सकारात्मक बाते सीएम योगी जी ने कहीं 67867 संबंधित ।
प्राप्त जानकारी अनुसार

जो सूचना मिली है एक वार्ता के दौरान कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आते ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दिया जाएगा अन्य मुद्दे महत्वहीन है , महत्वपूर्ण सिर्फ माननीय सर्वोच्च न्यायालय है सूची और चयन प्रक्रिया अंतिम है। बच्चो के भविष्य का सवाल है।
👇
इसमें शब्द मेरे नहीं है सिर्फ वार्ता के कुछ अंश है।बाकी लेने वाले अपना जैसा लेना लेते रहे।समझते रहे ।उनको कोई नहीं रोक सकता ।
आभार✍️
जय श्री राम🚩🇮🇳
आशीष©∆आशु