शिक्षण संस्थानों में 10 बजे होगा ध्वजारोहण:- प्रतापगढ़


प्रतापगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के शिक्षण संस्थानों में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी ध्वजारोहण के समय उपस्थित रहेंगे।


जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि सुबह 6 से 7:30 तक जिला क्रीड़ा अधिकारी, सीओ सिटी और एसडीएम सदर की निगरानी में स्टेडियम में 5000 मीटर की दौड़ होगी। विजेता को सुबह आठ बजे कलक्ट्रेट परिसर में पुरस्कृत किया जाएगा। सुबह आठ बजे शासकीय व गैर शासकीय भवनों पर ध्वजारोहण होगा । इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। कहला, रूरे और कालाकांकर शहीद स्मारक पर एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे। जिलाधिकारी 9:30 बजे जिला अस्पताल में मरीजों और 10 बजे जिला जेल में कैदियों को फल वितरित करेंगे। सुबह 10 बजे सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। अपराह्न 3 से 4 बजे तक स्टेडियम में अधिकारी और पत्रकारों के बीच वॉलीबॉल मैच होगा। शाम 5:00 बजे हादी हाल में विचार गोष्ठी होगी।