आज लखनऊ स्थित राज्य परियोजना निदेशालय में बेसिक शिक्षा विभाग /परिषद् मे माo सर्वोच्च न्यायालय /माo उच्च न्यायालय के लंबित मामलों की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण में विभाग की ओर से सक्रिय कार्यवाही की जाए।