Manav Sampada Portal E-Service Updation - बदला मानव सम्पदा पोर्टल का डैशबोर्ड, अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, क्लिक कर देखें

Manav Sampda Portal E Service Updation -  बदला सम्पदा पोर्टल, अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, क्लिक कर देखें


अंकपत्र व प्रमाणपत्र - 
- मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस - 
सबसे पहले लिंक पर जाकर साइट ओपन करें- 
- General 
के ऑप्शन पे ok करें,
-  फिर View Upload Document 
पर ok करे,
-  Document Category-- यहाँ दो ऑप्शन है: ०१--Educational Document 
-  other Documents
इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो १ नम्बर पर टिक करें फिर,
-  Document type-- यहां दो प्वाइंट है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट--  सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें)
- Marksheet type -- सेलेक्ट करें--10th, 12th, BA, B.com जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।
- Stream/speciality--सेलेक्ट करें
-  Issue Date- इसमे तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें
- Roll no/Enrollment no--सबमिट करें
- Description --बोर्ड, विश्वविद्यालय सबमिट करें
- Document file--अपलोड करें ( maximum file size - 100kb, valid file type - .jpg/.jpeg, .pdf)

- Submit पर क्लिक,
Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, 
फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

नोट- इसी प्रोसेस से बारी-बारी से आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना सकते है।

मानव सम्पदा पोर्टल/साइट पर कैसे अपलोड करें,

सबसे पहले लिंक पर जाकर मानव सम्पदा साइट ओपन करें,

-  फिर General के ऑप्शन पर ok करें
- फिर view Upload Document पर ओक करें,
-  Document category के सामने दो ऑप्शन होंगे  यहां पर आपको: 

- Others Document
 - पर टिक करें/सेलेक्ट करें,
फिर पैन नम्बर की डिटेल्स भरें जैसे/उदाहरण के लिए:
- Document Type-- पैन नम्बर सेलेक्ट करें
-  Issue Date-- किस डेट में जारी हुआ उस डेट को सबमिट करें,
- Certificate no--पैन नम्बर  सबमिट करें,
-  Description no-- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सबमिट करें,
-  Document File-- पैन कार्ड की  Pdf बना कर पहले से सेव करके रखे ताकि सेलेक्ट करने में दिक्कत न हो। ( ( maximum file size - 100kb, valid file type - .jpg/.jpeg, .pdf))
- Submit* पर क्लिक करें, फिर
Are you sure, you want to save this data
Ok करे 
फिर
Data has been Successfully saved लिखकर आ जायेगा।

इसी तरह
- ड्राइविंग लाइसेंस*-- भी उपर्युक्त प्रोसेस से डिटेल्स भरकर अपलोड कर सकते है