फतेहपुर : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। एक दशक से अधिक की सेवा के बाद भी जिले में प्राथमिक सहायक शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर दूसरे जिलों में कहीं तीन वर्ष तो कहीं पांच वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति होने से शिक्षकों की कुंठा बढ़ती जा रही है। कोर्ट एवं सरकारी आदेशों के बाद
शिक्षकों में रोष : फरवरी 2010 के बाद सेवा में आए शिक्षकों का प्रमोशन नहीं, प्रमोशन न होने से परिषदीय प्राथमिक शिक्षकों में रोष।
कोर्ट एवं विभागीय आदेशों से भी बाधा : पदोन्नति को लेकर कई तरह के पेंच भी सामने आए। कभी टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पेंच फंसा तो कभी समायोजन के बाद पदोन्नति करने जैसे फैसलों ने बाधा पहुंचाई। हाल ही में फिर से कई जिलों में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिले के शिक्षकों ने भी प्रमोशन की मांग की है।
अन्तर्जनपदीय तबादले से होगा नुकसान : यदि विभाग आने वाले समय में शिक्षकों का अंतर्जनपदीय तबादला करता है तो पदोन्नति के बगैर तबादला लेने वाले शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित हो जाएगी। वह नवीन जनपद में जूनियर माने जाएंगे।