अमेठी:- शिक्षामित्रों के अभिलेखों का भी होगा सत्यापन


अमेठी:- शिक्षामित्रों के अभिलेखों का भी होगा सत्यापन
अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अब विभाग ने हर स्तर पर जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरूकर दी है। शिक्षकों के बाद अब शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के अभिलेखों का भी सत्यापन कराने के निर्देशदिए गए हैं। वहीं इन सभी काडाटा मानव संपदा पोर्टल पर भी अपलोड करने को कहा गया है। शासन की ओर से जारी पत्र में जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया जाना है। सभी बीआरसी पर पाली बनाकर इनके अभिलेखों का सत्यापन होना है।



हालांकि जिले में अनुदेशकों का सत्यापन हो चुका है, लेकिन शिक्षामित्रों का सत्यापन अभी बाकी है। बीएसए विनोद कुमार मिश्रने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रों के अभिलेखों का मिलान कराने के बाद शत प्रतिशत डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।