नॉन टेट शिक्षामित्रों की याचिका पर अगले सप्ताह में होगी सुनवाई!!


*नॉन टेट शिक्षामित्रों की याचिका पर अगले सप्ताह में होगी सुनवाई!!*
उत्तर प्रदेश में कार्यरत लगभग एक लाख दस हज़ार शिक्षमित्र जिनमे बीस हज़ार टेट पास और 90 हज़ार नॉन टेट शिक्षमित्रो के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हम लोग अपना पक्ष रखने जा रहे हैं। इस याचिका के सम्बंध में आप को संक्षिप्त जानकारी दे दें...
*हमारी याचिका अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए दो भागों में इस प्रकार विभक्त है...*
*पहला भाग लगभग 90 हज़ार नॉन टेट शिक्षामित्रों से सम्बंधित है जो अब तक टेट पास करने में असमर्थ रहे हैं।*
*दूसरा भाग उन टेट पास शिक्षामित्रों की बात करता है जो 69000 भर्ती के 37339 संरक्षित शिक्षामित्रों की श्रेणी में नहीं आते हैं। क्योंकि वे इस परीक्षा में प्रतिभागी नहीं रहे हैं।*
*इन्हीं टेट पास में वे लोग भी शामिल हैं जो किसी कारणवश किसी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं।*
_*उपरोक्त सभी शिक्षमित्र साथियो को न्याय दिलाने के उद्देश्य से ये याचिका दाखिल की गई है। 
हमारी इस आखिरी लड़ाई में प्रतिभागी बनें। 
___एमएससी ग्रुप, यूपी।।