मानव सम्पदा पोर्टल पे डॉक्युमेंट्स अपलोड किए जाने के संबंध में
अति आवश्यक: यदि आप मोबाइल से डाक्यूमेंट्स अपलोड करना कहते हैं तो पहले प्ले स्टोर पर इस लिंक से ये app डाउनलोड करें ये आपके डाक्यूमेंट्स को 100 Kb या उससे कम कर देगा।
App को यूज़ करने की विधि...
(1) app में take picture ऑप्शन से डाक्यूमेंट्स का फोटो लें।
(2) अब फ़ोटो को CROP करके फ़ोटो को सेव कर लें। सेव फ़ोटो 100 KB से कम हो जाएगी।
या फिर आप इस एप की भी मदद ले सकते हैं, इसका यहाँ पर मिलेगा लिंक
■जिस डाक्यूमेंट्स में जारी करने की तिथि न दी गयी हो ,वहां आप blank छोड़ दें।
■यदि लॉगिन में पासवर्ड या यूजर नेम ERROR बता रहा है और आपको लगता है कि आपका पासवर्ड सही है तो एक बार प्ले स्टोर से M STHAPNA APP पर अपना मानव सम्पदा कोड और पासवर्ड डालकर चेक कर लें।
फिर भी समस्या हो तो BRC पर कांटेक्ट करें।
■पैन कार्ड की जारी date पूछने के लिए 1961 पे कॉल करें।।
■ डाक्यूमेंट्स सबमिट करते समय कई बार *CSRF मतलब - क्रॉस साइट रिक्वेस्ट फ़ारगेसी* लिख कर आ रहा है। इसका फिलहाल कोई स्थायी इलाज नही है।
*बार- बार रिफ्रेश करके अपलोड करें कुछ प्रयासों के बाद सबमिट हो जाएगा।*
■स्नातक के ऑप्शन में कोई एक विषय ही चुनना है।आप अपने अंतिम वर्ष के दो विषयों में से कोई एक विषय चुन लें।
●BTC वाले सर्टिफिकेट टाइप में CERTIFICATE COURSE चुने फिर स्ट्रीम में BTC चुनें।
🌸 *मानव सम्पदा पर डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग के सम्बंध में....... डॉक्यूमेंट स्वयं की आई डी से करें अपलोड*
*List of documents*
1.10th marksheet
2.10th certificate
3.12 th marksheet
4.12th certificate
5.Graduation final year marksheet
6.Graduation degree certificate
7.B.Ed/BTC final semester marksheet
8.B.Ed/BTC certificate
9.TET certificate
10.Pan Card
11.DL (optional not compulsory)
*यह सभी 11 डाक्यूमेंट्स निम्न step का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर 15 जुलाई 2020 तक अवश्य अपलोड करा दें।*
*अपने डॉक्यूमेंट #ओरिजिनल_कॉपी से स्कैन करके स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपके डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गए है इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।*
Document upload krne ki step by step information-
वेबसाइट- *www.ehrms.upsdc.gov.in*
➡️ *ehrms login*
1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें। (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें एवं पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्म वर्ष जैसे ABC19XX, जिसने पासवॉर्ड बदल दिया है वे अपने बदले पासवर्ड का प्रयोग करें)
2. लॉगिन के उपरांत *GENERAL* ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसमें नीचे की ओर *view upload document* का ऑप्शन आ रहा होगा।
4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।
there is two types document
(i)Education
(Education में marksheet व certificate)
(ii) others में DL and PanCARD
सभी डॉक्यूमेंट 100 KB या उससे कम की JPEG इमेज में अपलोड करें,JPEG स्वतः ही अपलोड होने के बाद पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगा।
*नोट*- यह कार्य समयबद्घ है। डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे व वेतन आहरित होना संभव नही हो पायेगा। इसलिए 15 जुलाई तक आप किसी भी माध्यम से अपने उक्त डॉक्यूमेंटस अपनी मानव संपदा पोर्टल पर ehrms id एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त वर्णित स्टेप्स का प्रयोग करते हुए हर हाल में अपलोड करा लें।
उक्त सम्बन्ध में पूछताछ एवं किसी सहायता के लिए आप अपने ब्लॉक के मानव संपदा प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।