69000 शिक्षक भर्ती: ✍️ रिज़वान अंसारी


*रिज़वान अंसारी* ✒

सभी जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार डाटा संकलन का कार्य 90% पूर्ण हो चुका है, अभी जिन जनपदों का कार्य अधूरा है वह कल दिनांक 2 जुलाई शाम 4 बजे तक पूर्ण कर लें।
2 जुलाई को ही टीम जनपदों से डाटा प्राप्त कर लेगी तथा अग्रिम कार्यवाही में लग जाएगी उसके बाद यदि आपका डाटा नहीं प्राप्त होता है तो किसी भी स्थिति के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
ध्यान रहे डाटा कैंडिडेट को खुद ब्लॉक के सक्रिय साथी तक जाकर देना है किसी भी प्रकार के लिंक या व्हाट्सएप से स्वीकार न किया जाए।
ब्लॉक के सक्रिय साथियों को पुनः सूचित करना है कि तीन प्रकार की सूची बनेगी।
1👉🏻 40 45 पर उत्तीर्ण फ्रेस शिक्षामित्रों की

2👉🏻 10% कोटे से समान्य या विशिष्ट बीटीसी करने वाले शिक्षामित्रों की

3 👉🏻 ऐसे शिक्षामित्र जो 40 45 पर उत्तीर्ण तो हैं किन्तु रिज़ल्ट पर कोर्ट केस लिखा हुआ है।

ब्लॉक के सक्रिय साथी सभी के डकाउमेंट की एक प्रति ब्लॉक पर सुरक्षित रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनको तत्काल प्राप्त किया जा सके।
जनपदीय कोर्डिनेटर से अनुरोध है कि आप ब्लॉक से संकलित डाटा को टीम द्वारा बताए गए प्रारूप पर टाइप करवाकर मेल करना सुनिश्चित करें, प्रारूप दिया जा चुका है आपको शीघ्र ही मेल आईडी व टाइपिंग फ़ॉन्ट उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
धन्यवाद्

*® टीम रिज़वान अंसारी*