69000 शिक्षक भर्ती में #युट्यूबर्स ने गदर मचा रखा है...
#थंबनेल्स ऐसे होते हैं--
😆 इस वीडियो में 69000 की पूरी कहानी, देख लो नहीं तो पछताओगे..
😆जब साहब ने यह कह दिया,आगे भर्ती का भविष्य क्या होगा, जानिए...
😆ब्रेकिंग न्यूज़- 40-45 हो गया,प्रूफ के साथ देखिए...
😆ब्रेकिंग न्यूज़- लिस्ट सौ पर्सेंट बदलेगी..
😆शिक्षक भर्ती पर बड़ा खुलासा, भर्ती रद्द होने की कगार पर..
अब क्या होता है कि हमारे कुछ भोले भाले चयनित साथी जो दिन भर खबर की तलाश को सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक भटकते रहते हैं वह इनके वीडियो तक पहुंच जाते हैं और फिर जो ज्ञान की प्राप्ति होती है कि खाना सोना दूभर हो जाता है और फिर यह हर पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पूछते हैं "अब क्या होगा, अब क्या होगा"?
वास्तव में होता क्या है यह हमारे और आपके बीच के ही साधारण अभ्यर्थी होते हैं, और यह अपने हित के हिसाब से आपको चीजें परोसते हैं... और यह इतने अंतर्यामी होते हैं कि सुनवाई में ना जुड़े होने के बावजूद भी बस आंख बंद करते हैं और सारी अपडेट प्राप्त कर लेते हैं... और अभ्यर्थी इनके वीडियो पर कमेंट मे पूछते हैं "बताइए सर क्या होगा प्लीज बता दीजिए"... अगर कभी वास्तविक जीवन में सामना हो गया तो मुंह से निकलेगा भाई तू सर है???
एक चैनल बनाया, एक थंबनेल मेकर, यूट्यूब स्टूडियो ऐप, एक स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप और फिर अपने मन के हिसाब से कुछ भी अपडेट... बन गए भर्ती के विशेषज्ञ ,ऐसे विशेषज्ञ जो विभिन्न ग्रुप में #एंजेल_प्रिया बनकर जुड़ते हैं और अपने लिंक शेयर करते है....
और हमारे बीच के कुछ भोले भाले साथी इनको इतना सीरियस लेते हैं जैसे कोई यूट्यूब चैनल नहीं न्यायालय का आदेश आ गया हो..
यदि आपको इस भर्ती के सबसे सटीक अपडेट कोई दे सकता है तो वो है #लीगल_टीमें.. इसके अतिरिक्त इन सस्ते यूट्यूब चैनलों से प्रमाणिक सूचना की आकांक्षा में आप सिर्फ खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित करेंगे..इसलिए लीगल टीम की सूचनाओं का इंतजार किया करिए....
ऑर्डर के संबंध में कोई सूचना होगी तो सबसे पहले टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, तब तक स्वस्थ रहिए, मस्त रहिए..
#धन्यवाद
#SHREYASH_SINGH