69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अग्रिम तारिख अभी तय नहीं, लेकिन यह है संभवना


*69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अग्रिम तारिख अभी तय नहीं -

15 जुलाई को हुई सुनवाई में मा०जस्टिस ललित ने आज 16 जुलाई को 10:30 बजे से इस केस को as a part-heard सुनने का आदेश दिया था एवं आज की सप्लीमेंट्री कॉज लिस्ट में भी केस लिस्टेड हो गया था।

अधिवक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी कारणवश उक्त बेंच आज नही बैठ रही है। केस की सुनवाई की अभी कोई डेट निश्चित नही है लेकिन जल्द ही सुनवाई की डेट फिक्स हो जाएगी।


लेकिन फिर भी लीगल टीम द्वारा दी जानकारी के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली
69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में अगली सुनवाई 21.07.2020 मंगलवार को होने की सम्भावना है।
यह जानकारी अपने पैनल के AOR की रजिस्ट्रार आफिस में हुई बात के अनुसार है।