69k शिक्षक भर्ती परीक्षा आंसर की मामले की सुनबाई 7 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट मे, टीम की तरफ से दायर slp ह्रदयेश दुबे एंड अदर्स बनाम स्टेट आंफ यूपी, जिसका डायरी नम्बर 13129/2020 है, पर आज सीनियर अधिवक्ता मीनाक्षी अरोडा़ मैम बहस करेगी। टीम के अधिवक्ता मीनेश दुबे कोषाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट वार एसोसियेशन द्वारा मैम को केस के सम्बन्ध मे ब्रीफ किया गया। उक्त मामले मे जिन भी अभ्यर्थियों ने सीनियर को हायर करने मे अपना योगदान दिया। उनका आभार। धन्यवाद।