शीर्ष अदालत में बहुचर्चित मुकदमा 69000/- शिक्षक भर्ती के फाइनल में, वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की पीठ में दिनांक -15 जुलाई को निम्नांकित विवादित मुद्दों को लेकर महासंग्राम हेतु बहस होगी, जिसमें देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल पक्ष व विपक्ष की तरफ से अपने सम्पूर्ण अनुभव व कानूनी ज्ञान का प्रभावी पैरवी करते नजर आयेगे


*शीर्ष अदालत में बहुचर्चित मुकदमा 69000/- शिक्षक भर्ती के फाइनल में, वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की पीठ में दिनांक -15 जुलाई को निम्नांकित विवादित मुद्दों को लेकर महासंग्राम हेतु बहस होगी, जिसमें देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल पक्ष व विपक्ष की तरफ से अपने सम्पूर्ण अनुभव व कानूनी ज्ञान का प्रभावी पैरवी करते नजर आयेगे*?
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
1. *न्यूनतम पासिंग मार्क मुद्दा*
2. *अवैध बीएड् इन्ट्री मुद्दा*
3. *भरांक मुद्दा*
4. *अर्ह 40/45 फीसदी पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए 37,339/- पदों को होल्ड किए जाने का मुद्दा*
5. *68.500/- मे से अवशेष लगभग 22000/- पदों को 69000/- शिक्षक भर्ती में जोड़वाने का मुद्दा*
6. *गरीब सामान्य वर्ग वालों को 10 फीसदी आरक्षण न दिए जाने का मुद्दा*
7. *विकलांग व एक्स आर्मी कोटे वाले के भी पद भी 40/45 कट ऑफ पर न रिजर्व किये जाने का मुद्दा*
8. *पीड़ित शिक्षामित्रो के समायोजन के समय, जितने भी टेट पास है और 31 मार्च - 2019 तक टेट पास कर लिया है, उन सभी पीड़ित शिक्षामित्रो को शिक्षक के पदों पर निरन्तर सेवा करने की बहाली की जाए*
9. *सभी पीड़ित शिक्षामित्रो को जिनका न्यूनतम 15 वर्षों के अनुभव के आधार पर हिमाचल प्रदेश के पीड़ित शिक्षामित्रो की भांति कोर्ट के द्वारा भविष्य सुरक्षित करने का आदेश दिया जाए*
10. *यूपी में सभी कार्यरत 152.330/-  पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय, यूपी सरकार को योग्यता व अनुभव के आधार पर आदेशित करे*
=======================
*हमारे जानकारी में उक्त मुद्दे से सम्बन्धित मुकदमा शीर्ष अदालत में वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की पीठ में पंजीकृत हो चुका है, जिसका फाइनल मैच दिनांक - 15 जुलाई को होने जा रहा है, उक्त स्थिति में यूपी के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो से अपील है कि जो आपके हित में प्रभावी पैरवी करने तैयारी में लगा हुआ है, उसे अपनी स्वेच्छा से आर्थिक मदद अवश्य करें*
उक्त आग्रह के साथ
*जय महाकाल*