69000 मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन मुद्दा 07 जुलाई 2020:- वास्तविक स्थिति और सोशल मीडिया प्रपंच:- रवि पाण्डेय की कलम से


69000 मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन मुद्दा 07 जुलाई 2020:- वास्तविक स्थिति और सोशल मीडिया प्रपंच:- रवि पाण्डेय की कलम से

*_माफी चाहता हूँ आप लोग से निवेदन है किसी की व्यक्तिगत समस्या हो सकती है उसके बाद भी लगातार फ़ोन एव व्हाट्सएप करना उचित नही।_*


*आप लोग के लगातार जवाब देना मुश्किल है...इसलिए मजबूरन पोस्ट करना पड़ रहा यहाँ।*

कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक खबर की जानकारी दी गयी कि मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन पर 7 जुलाई को सुनवाई होगी।

*⏺️ 69000 के पैरोकार उसपर अपनी प्रतिक्रिया ऐसे दे रहे जैसे 69000 भर्ती उस दिन उलट पुलट हो जाएगी।*

*⏺️वास्तविक परिस्थितियों को लोगो को बताना आपका कर्तव्य होना चाहिए न कि गुमराह करना।*

*⏺️अपने आप को सर्वश्रेष्ठ शाबित करने के लिए किसी अन्य के कामो को तुच्छ शाबित करना एक गंदी मानसिकता का परिचायक है।*

*#07_जुलाई_2020_को_लगे_केस_की_वास्तिवक_स्थिति?????*

*#जबाब:- 07 जुलाई को मोडिफिकेशन डाली गयी है उसके #AOR_अमित_पवन है जो कि #राघवेंद्र_प्रताप_सिंह की तरफ से इंगेज है।*

*⚫राघवेंद्र प्रातप सिंह VS स्टेट आफ यू पी के आदेश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय मे चैलेंज किया गया है।*

*⚫राघवेंद्र प्रताप की याचिका एव अन्य सभी याचिका के विरोध में किये गए केस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आने अंतरिम आदेश 21 मई को पदों संबन्धी रोक लगा दी थी।*

*⚫सरकार ने गलती की अगर डायरेक्शन में जा कर सब बात स्पष्ट कर देती की जो पद रोकने के आदेश हुए है वह सिर्फ सहायक अध्यपक के पद है और वर्तमान में कोई शिक्षामित्र सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत नही है।*
(आदेश के बाद सब लोग सोच रहे थे अब पद होल्ड हो गया लेकिन भर्ती शुरू होने के साथ लोग उस बात को भूल गए थे)

*⚫ लेकिन सरकार ने यह किए बिना भर्ती प्रक्रिया शुरू करवा दी और विपक्ष ने इसी का फायदा उठा के #डायरेक्शन_एप्पलीकेशन (यही 7 को टीम राघवेंद्र भी करने जा रही) डाल कर कोर्ट के सामने यह सिद्ध कर दिया कि आपके आदेश की अवहेलना कर के भर्ती हो रही।*

*⚫माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस बात को गंभीरता से लिया (ध्यान दे उस बेंच में 21 मई को आदेश देने वाले सीनियर न्यायधीश यू यू ललित जी नही थे) और अपने बेंच के  आदेश को न मानते हुए देख कर पुनः स्पष्ट 37000+ पद रोकने का आदेश जारी कर दिया।*

*⚫सरकार ने मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन डाली और 09 जून के आदेश को मोडिफाई कराना चाहा लेकिन लचर पैरवी और यू यू ललित सर के सामने उनके ही आदेश की कमी निकालने लगी स्टेट की अधिवक्ता।*
*जिससे उन्होंने मुद्दों को उठा के 14 को टैग कर दिया।*

*🔴⏺️ अब 19 तारीख के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया।उसके बाद बेंच में केस लगना थोड़ा मुश्किल था।*

*🔴#राघवेंद्र_प्रताप_सिंह द्वारा डाली गयी* *#मोडिफिकेशन_एप्पलीकेशन_डायरेक्शन_एप्पलीकेशन पर पिछले कुछ घंटों से तमाम विधि वेत्ता अपनी भविष्यवाणी कर रहे है।*
*●जज गुस्सा हो जाएंगे।*
*●केस ख़रीज हो जाने से नुकसान हो जाएगा।*
*●टीम राघवेंद्र ने गलती की*
*●हम 14 को आर पार कर देते अब ये बीच मे पतंग काट दिए।*
*●फला टीम उस दिन ये करती वो करती।*

*🙏🔲निवेदन है डर की राजनीति बंद करिए अपने हिस्से का काम करिए।*
*मैं कभी किसी के हक के लिए नही लिखता जो सच है वह लिखता हूं आज अगर #राघवेंद्र_प्रातप_सिंह की गलती होती तो पोस्ट में स्पष्ट लिख देता।*

*लेकिन लोगो द्वारा फालतू की राजनीति की जा रही है।*

*#07_जुलाई_2020_को_क्या_हो_सकता_है????*

*#जवाब:- यह एक मोडिफिकेशन,डायरेक्शन एपलीकेशन है जिसका उद्देश्य सिर्फ इस मुद्दे पर बहस करने का है कि...*

*1️⃣ आपके सामने गलत जानकारी विपक्ष ने रखवा कर पोस्ट होल्ड करवाया गया है।*

*2️⃣आपके द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर कोई स्टे नही है लेकिन पद होल्ड किये गए यही तो वह पद रीलिज कर दिए जाएं जिससे सरकार पूरे 69000 पद पर भर्ती करे।*

*⏺️(क्योंकि पद सहायक अध्यापक रहे शिक्षामित्रों के लिए होल्ड करना है और प्रदेश में कोई भी ऐसा शिक्षामित्र नही जो सहायक अध्यापक हो आनंद कुमार यादव के आदेश के बाद।)*

*3️⃣कटऑफ मुद्दा 14 जुलाई को लगा है लेकिन तब तक जैसे आधे पदों पर भर्ती का आदेश यही वैसे पुरे 69000 पदों पर भर्ती का डायरेक्शन सरकार को दे( क्यो ऊपर लिख दिए है।)*

*#® #विशेष:- इस के अलावा कुछ नही होना है अगर उन्हें पूरा मुद्दा समझ मे आ गया तो 69000 पदों पर उसी दिन भर्ती खुल सकती है।*
*अन्यथा की स्थिति में मामले को उठा के 14 जुलाई को टैग कर दिया जाएगा।*
*अब अपने विधि वेत्ताओं से पूछे कि कहा से किस प्रकार की हानि हो रही है।*
*और हा अगर कोर्ट याचिका से गुस्सा होने लगी तो 09 जून को आपके विपरीत आदेश नही आता।*

*लोगो को सच बताए गुमराह नही करे।*

कृपया फ़ोन या व्हाट्सएप न करे।आपकी समस्या समझ सकता हूँ इस भर्ती को लेकर लेकिन आप सब मेरी भी समझे।

*#याची_प्रक्रिया_अभी_भी_सभी_टीमो_की_गतिमान_है।*
*#संपर्क_कर_सकते_है_9005686490*

*🚩#महाकाल_मदद_करे_सबकी।*

   *#जय_महाकाल*
  
*#सयुंक्तलीगलटीम69000💚*