समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें-
आँपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के सम्बन्ध में हो रही फील्ड स्तर एवं प्रेरणा पोर्टल पर क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के मध्य संवाद स्थापित करने एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से जूम वेबिनार के द्वारा दिनांक 18.06.2020 को अपरान्ह 4ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित की गई है, जिसमें जनपद के सम्बन्धित सभी जिला समन्वयक (निर्माण), एम.आई.एस. इन्चार्ज, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व उनके एम.आई.एस./कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु संलग्न पत्र में दिए गए समस्त दिशा-निर्देशों का गम्भीरतापूर्वक अध्ययन करें तथा शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराते हुए वेबिनार में प्रतिभाग करें। रजिस्ट्रेशन कराने हेतु पत्र में अंकित वीडियो लिंक का सन्दर्भ लिया जा सकता है।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उ0प्र0