उ०प्र० सरकार के द्वारा तैयार मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन टीम की याचिका SUBEDAR SINGH में दाखिल हो गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर- 55232/2020 है


BREAKING NOW ●●●

आज 15 जून को अभी सायं 3:30 पर उ०प्र० सरकार के द्वारा तैयार मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन टीम की याचिका SUBEDAR SINGH में दाखिल हो गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर- 55232/2020 है। हालांकि अभी ये सुनवाई के लिए लिस्टेड नही हुई है।
           टीम रिज़वान की तरफ से तैयार *ऑब्जेक्शनल रिप्लाई अपील* कल दाखिल कर दी जाएगी। इसके बाद राज्य के अधिवक्ता टीम के कॉउंसिल्स के पास परमीशन के लिए आएंगे। इसके बाद ही इस मॉडिफिकेशन की लिस्टिंग (सुनवाई) की डेट डिसाइड होगी। जब भी इसकी सुनवाई होगी आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा इसलिए आप लोग बेवजह परेशान न हों।
💥 *_टीम संघर्ष के लिए दृढ़ संकल्पित है।_*

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*