SC में 69000 के सभी मामलों की सुनवाई अब 14 जुलाई को:-टीम रिज़वान अंसारी।


आज SC में आइटम नम्बर-10 पर एक अन्य लोगों द्वारा दाखिल 69000 शिक्षक भर्ती का केस मा०जस्टिस यू०यू०ललित साहब की खण्डपीठ में सुना गया। सरकार की तरफ से A.A.G. ऐश्वर्या भाटी जी एपियर हुईं। उन्होंने बताया की सरकार की मॉडिफिकेशन लिस्ट नही हुई है इसलिए उसको भी आज सुन लिया जाएं।
स्थितियां बहुत संकटमय हो गई थी कि उसी समय टीम के वकील भी एपियर हो गए और कोर्ट को बताया कि सारे मामले कोर्ट ने पूर्व में ही 14 जुलाई को लगाएं है इसलिए सभी को एक साथ 14 जुलाई को ही सुना जाए। कोर्ट ने हमारे वकीलों के आग्रह को स्वीकारते हुए सभी मामलों को 14 जुलाई को लगा दिया।

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*