माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी Happy School Project के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय निरालानगर, लखनऊ में रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ, CSR पार्टनर ग्लोनकोर के सौजन्य से विद्यालय में उपलब्ध कराए गए फर्नीचर, टेबल आदि का उद्घाटन कर संबोधित किया


Happy School Project के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय निरालानगर, लखनऊ में रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ, CSR पार्टनर ग्लोनकोर के सौजन्य से विद्यालय में उपलब्ध कराए गए फर्नीचर, टेबल आदि का उद्घाटन कर संबोधित किया एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
साथ मे स्थानीय विधायक श्री नीरज बोरा जी उपस्थित रहे।