माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात के उपरांत अन्य ज्वलन्त समस्याओं पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा आदरणीय विजय किरन आनन्द जी व शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय सर्वेन्द्र विक्रम सिंह जी से मुलाकात कर अवगत कराया गया तथा निस्तारण भी कराया गया। जो निम्नवत हैं


माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात के उपरांत अन्य ज्वलन्त समस्याओं पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा आदरणीय विजय किरन आनन्द जी व शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय सर्वेन्द्र विक्रम सिंह जी से मुलाकात कर अवगत कराया गया तथा निस्तारण भी कराया गया। जो निम्नवत हैं
1-अंतर जनपदीय स्थानांतरण की पत्रावली शासन की अनुमति हेतु माननीय मंत्री जी के निर्देश पर महानिदेशक महोदय द्वारा भेजी जा रही है।अनुमति प्राप्त होते ही अंतर जनपदीय स्थानांतरण कर दिए जाएंगे।
2-पदोन्नति प्रक्रिया जो बाधित है जिन जनपदों में कोई समस्या नही है उनमें अतिशीघ्र प्रारम्भ करने हेतु सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देशित कर दिया गया है।शेष के लिये माननीय मंत्री जी स्वम लग कर कोर्ट से प्रकरण का निस्तारण कराएंगे।
3-मानव सम्पदा की फीडिंग न होने पर शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करने हेतु शिक्षा निदेशक महोदय के स्तर से पत्र जारी कर दिया जाएगा।परन्तु शिक्षकों को अपना डेटा देखकर सही कराना होगा।
4-जनपद के अंदर स्थानांतरण की प्रक्रिया अंतर जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत प्रारम्भ कर दी जाएगी।
माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री बेसिक शिक्षकों के शुभचिंतक हैं और आपके साथ हैं।
        योगेश त्यागी                            नरेश कौशिक
       प्रदेश अध्यक्ष                            प्रदेश महामंत्री