*सुप्रीम कोर्ट हलचल*
=======================
1. *आज दिनांक - 17 जून को शीर्ष अदालत में वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की अध्यक्षता में बनी ट्रिपल बेंच में भोला प्रसाद शुक्ला व अन्य की SLP के माध्यम से 124 हजार पीड़ित शिक्षामित्रो के भविष्य की सुरक्षा के लिए पुन : और मुद्दों को लेकर बहस होगी।
2. *दिनांक - 18 जून को शीर्ष अदालत में वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की पीठ न बैठने के कारण दिनांक - 19 जून को 69000/- शिक्षक भर्ती के मामले मे यूपी सरकार के द्वारा मोडिफिकेशन एप्लिकेशन हेतु दाखिल एसएलपी की सुनवाई एवं विवादित प्रश्नों को लेकर दाखिल SLP पर सुनवाई वरिष्ठ जज श्री यूयू ललित जी की अध्यक्षता में बनी पीठ में क्रमशः हो सकती है अन्यथा कि स्थिति में दिनांक - 14 जुलाई को तो बहस होना शत प्रतिशत सुनिश्चित है.