69000 शिक्षक भर्ती विशेष राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवंशी की कलम से


#भर्ती69000-

1-भर्ती जब भी होगी पूरे चयन लिस्ट 67867 पदों पर होगी ।

2-बचे हुए पदों पर दूसरी लिस्ट जारी होगी ।

3- सरकार की मोडिफिकेशन अपील फ़ाइल हो गयी है।

4- जो लोग मेरे साथ आये है उनकी टीम बना के काम शुरू कर दिया हूँ । बाकी जो लोग अलग से काम करना चाहते हैं वो सिर्फ अपने काम पे ध्यान दे। अपने कार्य की जिम्मेदारी स्वयं रखें और आरोप प्रत्यारोप से दूर रहें ।

5- बाकी चयन लिस्ट में हम सबका नाम है इसलिये हम सभी पूरी कोशिश करेंगे कि भर्ती जल्द से जल्द हो ।

6- मेरे साथ आने वालों में -

*#12बैच के विकास शर्मा (आगरा) प्रमोद शर्मा , श्याम शर्मा (मथुरा) , आदित्य कुमार , दिव्यशु (मेरठ), विद्यांश उपाध्याय ।

#14बैच आयुष दुबे , रवि पांडे, प्रमोद पाठक,दिनेश यादव की टीम।
*#15बैच से शिवेंद्र प्रताप सिंह ,गोविंद खत्री ,आदित्य कुमार, ऋषभ राय, ऋषभ गुप्ता,अमन देशवाल,शुभम सिंह, अभिषेक सिंह ,प्रफुल्ल सिंह और उनकी टीम आना चाहती है।

*#13बैच से अखिलेश यादव(जौनपुर) राम आशिष (गाजीपुर) कबीर चौधरी (प्रयागराज), अमित रावत (ललितपुर), चंदन सिंह (बलिया) प्रदीप दुबे ।


★टीम पारदर्शिता के साथ संयुक्त खाता धन की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराएगी । अभी धन की आवश्यकता किसी टीम को नही है सरकार और शासन के साथ सम्मिलित प्रयासों से भर्ती को गति देने का प्रयास रहेगा ।

★ अपने धन को सुरक्षित रखें,और उचित जगह और उचित समय पर उसका सदुपयोग किया जाएगा ।

★पारदर्शिता और सँयुक्त खाता के साथ जो साथी भविष्य में भी टीम के साथ आना चाहेंगे उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए रहेंगे ।
🚩🚩#जय_महाकाल🚩🚩🚩