69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट लाइव अपडेट
👉 69000 उत्तर कुंजी मामले की सुनवाई हुई शुरू
👉डबल बेंच में सुनवाई शुरु
👉एल पी मिश्रा जी बहस कर रहे है.
👉विपक्ष का पूरा पैनल आज भी मौजूद है और LP मिश्रा जी याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे हैं ।
👉हम अभ्यर्थियों की अनदेखी नहीं कर सकते , प्रक्रिया सभी अभ्यर्थियों के लिए है - मिश्रा जी
👉बिना उत्तर कुंजी हल किये प्रक्रिया आगे बढ़ाना अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय- मिश्रा जी
👉बिना UGC की परमीशन के प्रक्रिया शुन्य ही रखी जाय- मिश्रा जी
👉सिंगल बेन्च के फैसले में त्रुटि बताये सरकार- जज साहब
👉UGC की रिपोर्ट का इन्तजार क्यों न करें- जज साहब
👉आप पेपर ही घोलमाल बनाते हैं , हम रिपोर्ट का भी इन्तजार न करें, ऐसा क्यों- जज साहब
👉महाधिवक्ता सिंगल बेंच के अंतरिम स्टे आर्डर को हटाने की मॉग कर रहे है।
👉बचाव पक्ष के अधिवक्ता जोरदार विरोध कर रहे है। 👉आखिर स्टेट बगैर मामले के निस्तारण के इतनी जल्दी क्यो कर रही
👉एल पी मिश्रा सिंगल बेंच के अंतिम फैशले तक मामला सिंगल मे भेजने की बात कह रहे है
👉साहब सवाल उठाते हुए-ऐसे प्रश्न पत्र बनाते ही क्यों हैं जिन पर सवाल उठे
👉Ag stay से रोक हटाने की मांग करते हुए*
👉सुदीप सेठ बहस कर रहे
👉कुछ भी क्रमबद्ध, सही तरह से सरकार के द्वारा नहीं किया गया...एलपी मिश्रा
👉सिंगल बेंच की कमी बताएं
हम स्टे हटा देंगे -जज साहब
👉AG साहब मजबूती से पक्ष रख रहे.
👉उत्तरमाला स्टे
सरकार की अपील पर आर्डर रिजर्व।
परसों आएगा फैसला।
👉बहुत कम बहस हुई
👉69000 शिक्षक भर्ती उत्तर माला मामले में सुनवाई पूर्ण , रिटेन अरुग्मेंट्स कल तक जमा करें,10 जून को फैसला सुनाया जाएगा.