69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट मुद्दा वास्तविक परिस्थिति का वर्णन,✍️ रवि पांडे की कलम से


🚩

#69000_भर्ती_सुप्रीम_कोर्ट_मुद्दा_वास्तविक_परिस्थिति🚩
#रवि_पाण्डेय_की_वाल_से✍️★®@√! P@πd£¥★

#जिंदगी_में_जहाँ_सब_खत्म_नजर_आए_वहाँ_गौर_करेंगे_तो_रास्ता_जरूर_दिखेगा।🙏🚩✍️

🚸सभी साथियो को रवि पाण्डेय का प्रमाण 🙏 मित्र आप सभी को 3 जून की स्थिति के बाद अवसाद में जाना लाजमी है लेकिन अवसाद किसी पीड़ा का का अंत नही डट कर लड़ना ही उस परिस्थिति को मात देने का सबसे बेहतर विकल्प है।

➡️⏺️ सबसे पहले आप सब को यह समझना होगा कि सिंगल बेंच के आदेश के बाद जिस स्थिति में शिक्षामित्र थे। आज ठीक डबल बेंच के बाद उसी स्थिति में हम सब आ कर खड़े है।

➡️⏺️सिंगल बेंच के आदेश पर डबल बेंच ने अस्थायी तौर पर रोक लगायी थी। और सर्वोच्च न्यायालय ने डबल बेंच के आदेश पर।

➡️⏺️सिंगल से विपक्ष जीता था डबल से आप जीते है। यह 69000 का रण 3 मैच का टी-20 हो गया है दोनों टीम 1-1 मैच जीत चुकी है। विपक्ष (शिक्षामित्र और 60%-65% पार न कर पाने वाले अन्य अभ्यर्थी) भी अपने सिंगल बेंच के आदेश को दोहराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा चुकी है और लगाएंगी।

➡️⏺️67867 चयनित अब अपने डबल बेंच के आदेश और परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेंगे (बस चाहेंगे लेकिन काम नही करना) भाई आपका चयन होना है और यह 100% सत्य है कि हो चुका है बस उसे बचा लेना है।

➡️⏺️जो इस तीन मैच की सीरिज में अंतिम मैच जीतेंगे बस वही इस सीरिज रूपी 69000 भर्ती को जीत पाएंगे और नौकरी पाएंगे।

➡️⏺️कल की सुनवाई आप सब के समक्ष अनेक लोगो के द्वारा कोर्ट अपडेट पहुच गयी है।संक्षिप्त सार सुन लीजिए #सालिस्टर_जनरल_का_कल_न_जाना_21_जून_को_न_जाना किस ओर संकेत करता है आप सब स्वयं निर्णय कर लीजिए।

➡️⏺️सरकार के भरोसे अगर रहेंगे तो बस उतना ही हाथ लगेगा जितना पिछले 2 सुनवाई में लगा है।

➡️⏺️ #ऐश्वर्या_भाटी_मैम 2 सुनवाई में कितना प्रभावी रही है बताने की जरूरत नही है। आज का आदेश एक छोटा सा बच्चा भी पढ़ के बता दे कि उनकी इस केस के प्रति संजीदगी क्या है।

⚫ध्यान इस बात का दीजिए कि विपक्ष में आपके सामने योद्धा के रूप में कौन है--
1️⃣-गोपाल सुब्रमण्यम(टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता)
2️⃣-मुकुल रोहतगी (पूर्व सालिस्टर जनरल भारत)
3️⃣-पी एस पटवालिया(सीनियर अधिवक्ता)
4️⃣-राकेश द्विवेदी(सीनियर अधिवक्ता)
5️⃣-राजीव धवन(सीनियर अधिवक्ता)
6️⃣-दुष्यंत दवे(सीनियर अधिवक्ता)
7️⃣-सी ए सुंदरम(सीनियर अधिवक्ता)
ये उपरोक्त फौज जो आपको दिख रही है इसका उद्देश्य सिर्फ एक है डबल बेंच का आदेश खत्म करवा के 40%-45% पर आदेश करवाना।

➡️⏺️लोगो को सिर्फ और सिर्फ इस बात की तलब है कॉउंसलिंग हो जाती।
नियुक्ति पत्र मिल जाता।
विद्यालय मिल जाता।
भाई मेरे चट्टान की तरह अपने आदेश के आगे खड़े होना पड़ेगा कि उसे कोई छू तक न पाए तब उस आदेश के दम पर आप नियुक्ति पत्र का सपना देखे।

लेकिन यहाँ तो लोग सिर्फ और सिर्फ दूसरे के भरोशे बैठे है।

➡️⏺️बस इतना कहूंगा एक बार अपना लिस्ट में नाम स्मरण करिए और उस खुसी को स्मरण करिए जो लिस्ट जारी होने पर आपके दिमाग और दिल मे आपके घरवालों के चेहरे पर आयी थी।
और फिर पूरे मनोयोग से कूद पड़िए उस लिस्ट में छपे अपने नाम को बचाने।

🔳अंतिम बार निवेदन है आप अपने सीट के लिए निकालिए समय कम है। आपके 2000-4000 से अगर आपका भविष्य सुरक्षित होता है तो उसके लिए आगे आइए।

🔴 #मेरा_चयन_जनपद_महराजगंज में हुआ है।महराजगंज के सारे साथी मुझसे #व्हाट्सएप_9005686490_पर_सम्पर्क_कर_सकते_है_जो_सुप्रीम_कोर्ट_में_बेहतर_तरीके_से_लड़ना_चाहते_है आपका चयन जिस जनपद में हुआ है उस जनपद के नाम लिख कर आप मुझसे या
🔲#टीम_राघवेंद्र के किसी सदस्य से जुड़ सकते है। मुझसे जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरी पारदर्शिता की जवाबदेही मैं स्वयं लेता हूं।

#आप_सब एक बार अपना 100% दीजिए हम अपना 100% देंगे महाकाल ने चाहा तो चीजे हमारे पक्ष में होंगी।

#आप_लोग_जैसे_जुड़ते_जाएंगे_लाइव_माध्यम_से_हर_स्थिति_को_स्पष्ट_कर_दूंगा।

#विशेष_अपील- अपने परिवार की परवरिश को यहाँ मत दिखायेगा।और हा व्यक्तिगत अकॉउंट में 1₹ न आज तक लिया हु न ही सहयोग लूंगा वादा करता हु। टीम के प्रति समर्पित रहूँगा और 90-97 के लिए प्रतिबद्ध।

#फेसबुक_लाइव_जल्द_मिलते_है।

#जय_महाकाल_टीम_राघवेंद