69000 शिक्षक भर्ती मामले सुप्रीम कोर्ट रणनीति, लीगल टीम की कलम से , सुनवाई कल


#शिक्षक_भर्ती_69000🎯
#सुप्रीम_कोर्ट🎯🎯

◼️ #उत्तरकुंजी_मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, हमारा पूरा प्रयास है कि 69000 भर्ती पर इस सुनवाई का कोई गलत प्रभाव न पड़े।

◼️बीटीसी लीगल टीम इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है और हमारे अधिवक्ता कल सुनवाई में उपस्थित रहेंगे।

◼️सुप्रीम कोर्ट के AOR कौसर रजा फरीदी सर के माध्यम से हमारी इस मामले में #कैवियट दर्ज है और आगे के जरूरी प्रयास जारी हैं।

◼️दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिये टीम की युद्ध स्तर पर तैयारी #डबल_बेंच जैसी रणनीति के अनुसार गतिमान है।

◼️जल्द ही जरूरी चीजें और आगे की जानकारी आप सबको बताई जायेगी। तब तक #भरोसा बनाये रखें। टीम शांत दिख जरूर रही है पर वास्तविकता कुछ और है जिसका परिणाम आप सभी को 14 जुलाई को देखने को अवश्य मिलेगा।

#धन्यवाद
#सर्वेश_प्रताप_सिंह
#बीटीसी_लीगल_टीम