69000 शिक्षक भर्ती अर्हता तिथि मामले की सुनवाई कल:- बीटीसी लीगल टीम



बीटीसी के ही कुछ बड़े भाइयों (देवेंद्र सिंह- 2012 बैच और अन्य ) द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में अर्हता तिथि 05-12-2018 निर्धारित करने के लिए अर्थात 69000 शिक्षक भर्ती से 2015 बैच को बाहर करवाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में 04 जून को एक याचिका फाइल की गई है, जिसकी सुनवाई कल यानी 09 जून को कोर्ट नम्बर- 5 में जस्टिस सूर्यप्रकाश केसरवानी जी की बेंच में होनी है।

BTC_2015 बैच के मेरे सभी साथी घबराएं नहीं, निश्चिन्त रहें। इस मामले में बहुत से लोग बड़ी-बड़ी बातें करने आएंगे, पर आप सबको किसी को भी 1 रूपया देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस मामले में हमारा पार्टी बनना खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।

अतः इसमें हम पार्टी नही बनेंगे, बल्कि इस मुद्दे पर अपनी टीम की #कुशल_रणनीति से विरोधियों को मात देंगे और पूरे #_2015_बैच को 69000 शिक्षक भर्ती में #सुरक्षित करेंगे।
टीम लगातार #अधिकारियों और अलाहाबाद हाईकोर्ट में 69000 भर्ती के सारे केस देख रहे #AAG_महोदय से सपंर्क में है, और सरकार की तरफ से इस मामले में बेहतर जबाब दाखिल करवाया जाएगा।

#घबराएं_नही_भरोसा_बनाये_रखें।🙏

#धन्यवाद🙏

#सर्वेश_प्रताप_सिंह
#बीटीसी_लीगल_टीम