69000 में बीएड विरोधी टीम द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में SLP दाखिल जिसका डायरी नम्बर हुआ जारी:-@आकाश पटेल @ राजबसु यादव







साथियों! टीम द्वारा एक लम्बी कानूनी प्रक्रिया के बाद आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में बीटीसी की तरफ से SLP दाखिल कर दी गयी है...जिसमे टीम ने बीएड की संख्या की वजह से पासिंग वृद्धि के कारण हो रहे नुकसान और 40-45% पर मामले को तैयार कराया है। आज दायर हुई SLP का डायरी नम्बर:- 12016 है। आप सभी को अवगत हो अरुणेश कुमार के नाम से सिंगल बेंच में बीटीसी की याचिका टीम रिजवान की तरफ दायर की गयी थी, जिसमे अरुणेश कुमार की प्रेयर 40-45% पा.. सिंग मार्क्स की थी। यही अरुणेश कुमार डिवीजन बेंच में 14548 (आकाश पटेल vs यूनियन ऑफ इंडिया) में 3 नम्बर पर पिटीशनर थें। डिवीजन बेंच में इनकी मांग थी...बीएड की अवैध संख्या के कारण बीटीसी का चयन मुश्किल है। टीम द्वारा संयुक्त ग्राउंड (40-45% और बीएड की संख्या) पर आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में SLP दाखिल हो गयी है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जल्द ही बीटीसी की तरफ से पक्ष रखा जाएगा, टीम स्थगनादेश हेतु आज भी प्रतिबद्ध है। बीटीसी ट्रेंड अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए...शीघ्र ही अग्रिम सूचनाएं साझा की जाएंगी।

बीएड विरोधी टीम संघर्ष सर्वोच्च न्यायालय