69000 शिक्षक भर्ती रद्द और सीबीआई जांच केस की अगली तारीख 7 जुलाई।


69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई लाइव अपडेट


👉backlog fresh list
Court No. 26
9853/2020.
👉कोर्ट नम्बर 26 में सीरियल संख्या 4 पर होगी सुनवाई
👉शेष अपडेट केस शुरू होने पर
👉सुनवाई शुरू
👉बहुत ही सटीक तरीके से नूतन मैंम अपना पक्ष रखी है। उसके बाद Ag साहब को बुलाया गया।
👉69000 शिक्षक भर्ती केस: आज सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि मामले में सरकार व PNP की ओर स्वयं महाधिवक्ता बहस करेंगे, जो आज उपलब्ध नहीं हैं. मैंने सरकार द्वारा भर्ती में दिखाई जा रही अनुचित तेजी पर आपत्ति की, जिसपर सरकारी अधिवक्ता ने मौखिक कहा कि इतनी जल्दी कुछ नहीं होगा. जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने 07 जुलाई को सुनवाई की तिथि नियत की है.