69000 भर्ती में अनियमितता ,भ्रष्टाचार, CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई आज.... कोर्ट नंबर- 30 क्रम संख्या-99 9853/2020


सभी दोस्तों को नमस्कार,
जय श्री राम,वंदे मातरम,
भारत माता की जय।
मैं बंटी पांडेय आप लोगों को बताना चाहता हूं कि 69000 शिक्षक भर्ती में जो धांधली हुई थी उसकी याचिका 9853/2020 की सुनवाई आज लखनऊ खंडपीठ में अजय कुमार ओझा के नाम से कोर्ट नंबर 30 पर जस्टिस मनीष कुमार की बेंच पर क्रम संख्या 99 पर लगी हुई है हम लोगों की तरफ से अधिवक्ता नूतन ठाकुर जी हैं जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रही हैं।इस 69000 शिक्षक भर्ती में जो धांधली हुई थी उसके पूरे साक्ष्य लगा दिए गए हैं जो अकाट्य साक्ष्य हैं।साक्ष्य को देखकर कोई भी आंकड़ा लगा सकता है कि पेपर निश्चित रूप से रद्द होगा।सुनवाई संभवत लंच के बाद होगी।
आपके संघर्ष का साथी
बंटी पाण्डेय (छात्रहितैषी)
9716835455



आपका शुभाकांक्षी- बंटी पाण्डेय (छात्रहितैषी)