69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट अपडेट(शाम 7.00 बजे)
सीतापुर टीम
दिनाँक :- 13/06/2020
~~~~~~~~~~~~~~~
💥साथियों आप सभी को बताना चाहूंगा कि आज सरकार की तरफ से मोडिफिकेशन अपील लगभग 2 बजे के बाद ,प्रोविजन मेंसनिंग की गई है,सरकार को प्रोविजनली डायरी नम्बर/आई ए नम्बर मिलने के उपरान्त ,मेंसनिंग एलाउ होगी। उसके उपरांत डेट लगेगी। जिसकी सुनवाई सम्भवतः मंगलवार को होगी। सीतापुर टीम की इस विषय मे तैयारी पूरी है।
💥 साथियों दिनाँक 17/06/2020 को एक और मामला भोला शुक्ला& अदर्स का है जिसकी सुनवाई यू यू ललित जी की बेंच में होगी। और यह सुनवाई सम्भवतः ऑर्डर क्लिरीफिकेसन के लिए है,जिसमे (41 माह-11 माह) के सम्बंध में हैं। जिससे टेट पास शिक्षामित्रों का कोई मैटर नही है।
साथियों हमारी टीम सुप्रीम कोर्ट की हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुए है,टीम द्वारा सत्य जानकारी आपको समय समय पर प्रेषित की जाती रहेगी।
धन्यवाद