69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट में अमिता त्रिपाठी के केस को मिली सुनवाई की डेट 24 जून


69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट में  अमिता त्रिपाठी के केस को मिली सुनवाई की डेट 24 जून


उत्तरमाला प्रकरण पर पहली और मुख्य याचिका (अमिता त्रिपाठी) कॉज लिस्ट में 24 जून को लिस्टेड हो चुकी है । जैसा कि आप सभी जान और समझ रहे हैं कि इसकी सुनवाई 24 जून को कोर्ट नम्बर 3 में होनी सुनिश्चित है । अतः आप सभी मित्रगण जो अब तक इधर उधर भटक रहे हैं, अपना जरा भी समय गँवाए बिना मुख्य याचिका में याची बनें ।

सभी को ज्ञात है कि अब आने वाला हर केस इसी में टैग होगा और फैसला इसी याचिका पर आएगा।

याची बनने के लिए आप इन दिए नम्बरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

🚩🚩🚩🚩🚩
*अमरेश सिंह* - 7800835415
*शिवांशु त्रिपाठी* - 9140289175
*शुभम मिश्र* -  7398361234
*बिट्टू कुमार*. - 8445469527
*अतुल सिंह* - 8858035504

*अमिता त्रिपाठी*
🚩 *टीम बहराइच* 🚩