69000 शिक्षक भर्ती【सुप्रीम कोर्ट】अपडेट
दिनाँक :- 19/06/2020
सीतापुर टीम
~*--------------------------------------*~
साथियों आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक केस अखिल त्रिपाठी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार जो कि जस्टिस ललित जी की बेंच में लगा हुआ था।
राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट में अपीयर हुई ए ए जी ऐश्वर्या भाटी जी ने 21 मई 2020 तथा 09 जून 2020 के ऑर्डर पर दाखिल मोडिफिकेशन अपील को भी प्रस्तुत किया। जिस पर जस्टिस ललित जी ने किसी भी मामले को बिना सुने ही 14 जुलाई 2020 जो कि पहले से से ही निर्धारित डेट थी उसी में सभी मामलों को बंच करते हुए,सभी मामलों को एक साथ 14 जुलाई 2020 को सुनने को कहा।
साथियों अब हम लोगों को 14 जुलाई की सुनवाई के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा।
🤝🏻सीतापुर टीम🤝🏻