69000 शिक्षकभर्ती 16 जून2020 लीगल अपडेट्स राघवेन्द्र एंड Others
*🌍चयनसूची चैलेंज (लोहा सिंह ) मामले में लोहा सिंह का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता कनेक्ट नहीं कर पाए जिसके कारण अगली डेट कल के लिए निर्धारित की गई है ।*
*🌍सरकार की तरफ से CSC रणविजय सिंह ने याचिका पर सवाल उठाए और सरकार का पक्ष स्पष्ट करने का प्रयास किया । शासन तक याचिका के सम्बंध में निवेदन और विपक्ष की समस्त रणनीति पहुँचा दी गई है उम्मीद है शासन इस याचिका का उचित निस्तारण बिना किसी खतरे के करेगा । टीम की कैविएट इस मामले में भी दाखिल है और किसी खतरे की आशंका होने पर इस विषय मे भी चयनितों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा ।*
*🌍मॉडिफिकेशन एप्पलीकेशन की सुनवाई की तिथि नियत होने पर आप सबको सूचित किया जाएगा । अटकलों और अफवाहों से बचें । राघवेन्द्र भाई आज इन्हीं तमाम मुद्दों पर शासन से वार्ता के लिए राजधानी में डटे हुए हैं शेष जैसा निष्कर्ष रहेगा शाम तक बिंदुवार पुनः स्पष्ट किया जाएगा ।।🙏🏻*
*#हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 📖🙏*