*69000 शिक्षक भर्ती*【सुप्रीम कोर्ट】
*अपडेट 11.00 AM*
*दिनाँक :- 18/06/2020*
~*--------------------------------------------*~
*_★ कल की सप्लेमेंट्री लिस्ट में मोडिफिकेशन अपील की सुनवाई लिस्टेड नही_*
*_★ अभी सुप्रीम कोर्ट 19 जून के आगे भी चलने की संभावना।_*
*_★ मोडिफिकेशन अपील की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना।_*
*_★ 14 जुलाई को भी सुनवाई ओपन कोर्ट में न होकर वर्चुअल कोर्ट में होने की पूरी संभावना_*
साथियों आज पूरा दिन अपने केस सम्बन्धी कार्यों में बिजी होने की वजह से आप के मध्य नही उपस्थित हो सका। साथियों हम लोगों को हर परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।
*_आप लोग यह सोचकर निश्चिन्त न हो जाए कि अब सुनवाई नही होगी,हम लोगों को हर समय तैयार रहना होगा ,सुनवाई की संभावनाएं बन सकती है,क्योकि सुनने को मिला है कि सम्भवतः 29 जून तक कोर्ट बैठ सकती है।_*
सीतापुर टीम आपके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है,बस हम लोग दिखावे से हटकर कार्य कर रहे है,क्योकि हम अपने विरोधी को पहले ही अपनी वाह वाही के चक्कर में अपने दस्तावेज या अपनी रणनीति साझा नही करना चाहते,हम विरोधी को सोशल मीडिया पे नही बल्कि कोर्ट में मात देने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।
*🚩जय माँ पीताम्बरा🚩*
*_🤝🏻सीतापुर टीम🤝🏻_*