कन्नौज। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बरेली में विभव की डिग्री पर फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले जसवंत से वेतन और अन्य मदों में दिए गए 25 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जसवंत को बर्खास्त किया जा चुका है। जल्द ही उसे रिकवरी नोटिस जारी किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने बताया कि पर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बरौली में विभव की डिग्री पर फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले जसवंत को मंगलवार को बर्खास्त किया जा चुका है। जसवंत सितंबर 2015 में सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती हुआ था।
करीब एक साल पहले उसे प्रधानाध्यापक का प्रभार दे दिया गया। लिपिक से रिकार्ड खंगलवाया गया। जसवंत को वेतन व एरियर मिलाकर करीब 25 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। जसवंत अभी जेल में है। जल्द ही नाटिस भेजकर उसे धनराशि की रिकवरी की जाएगी।