मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) एवं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।
कृपया महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या-स0शि0/वीडि0का0/ नियो0/789/2020-21 दिनांक 04 जून, 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जो बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की मण्डल/जनपदवार समीक्षा हेतु दिनांक 15 से 26 जून, 2020 निर्धारित की गयी है।
उक्त के क्रम में एजेण्डा से सम्बन्धित प्रपत्र संलग्न कर प्रेषित है। कृपया उक्त प्रपत्र के अनुसार प्रगति सहित बैठक में निर्धारित तिथि को प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
दिनांक: 13-06-2020
यूनिट प्रभारी (नियोजन)
राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ