ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिले में किये गए 10 मॉडल विद्यालयों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।



ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिले में किये गए 10 मॉडल विद्यालयों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।

समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें-
आप अवगत है कि समस्त जनपदों में आपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायती राज विभाग, जिला खनिज निधि, सी0एस0आर0 फण्ड, विनियोजित क्षेत्रो की निधियों, कम्पोज़िट ग्रान्ट आदि के सहयोग से प्रदेश के तमाम परिषदीय विद्यालयों में नवीन एवं सुधारात्मक कार्य हो रहे हैं और विद्यालयों के मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है।  
 उक्त के क्रम अपने जनपद के सर्वश्रेष्ठ 10 माॅडल कायाकल्पित विद्यालयों, जो कि समस्त मानको को पूर्ण करते हुये आॅपरेशन कायाकल्प के तहत बाल मैत्रिक दृष्टिकोण के साथ समग्र रुप से विकसित किये गये है के नवीनतम फोटोग्राफ सलंग्न किये जा रहे पत्र में दिये दिशा निर्देशों के अनुसार निम्नवत् लिंक के माध्यम से गूगल शीट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेे।

https://tinyurl.com/OVK-Photo

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।