*बीएड विरोधी टीम द्वारा मा0 सर्वोच्च न्यायालय में बीटीसी के पक्ष में दाखिल SLP सुनवाई के लिए तैयार:-*
@आकाश पटेल @राजबसु यादव एवं टीम।
बीएड विरोधी टीम द्वारा डिवीजन बेंच लखनऊ में योजित *याचिका संख्या:- SB-14548/19 (आकाश पटेल vs यूनियन ऑफ इंडिया) में 3 नम्बर पर पार्टी रहे...अरुणेश कुमार के नाम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अवैध बीएड के विरुद्ध SLP दाखिल हो गयी है, जिसका डायरी नम्बर:- 12016 एलॉट हो चुका है।* जिसकी सुनवाई आने वाले सप्ताह में प्रस्तावित है...साथियों सुनवाई के पहले की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो गयी हैं। आपको बताते चलें इस SLP में अवैध बीएड के विरुद्ध वो सभी बातें हैं, जो डिवीजन बेंच लखनऊ में योजित *याचिका:- SB-14548 में थीं...23वें संशोधन से लेकर 25वें संशोधन तक...बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972....28 जून 2018...याचिका को टैग और डिटैग* करना तथा अन्य बहुत कुछ जो बीटीसी को अवैध बीएड के पहले नियुक्ति में मदद करने वाला है, कुछ नए बिंदुओं के साथ इस SLP को तैयार कराया गया है, जिसमे अवैध संख्या के आधार पर पासिंग को परिभाषित किया गया है। टीम का प्रयास है...सर्वप्रथम बीटीसी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्रोटेक्ट करा लिया जाए। आप सभी को 21 मई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का दिन जरूर याद होगा...जब शिक्षामित्रों की 2 पिटीशन पर कोर्ट ने डिसमिस शब्द का प्रयोग कर दिया था...उस दिन टीम रिज़वान की SLP सूबेदार सिंह में बीएड विरोधी टीम द्वारा फ़ाइल SB-14548/19 का ऑब्जेक्शन ही काम आया था और सभी की SLP सुरक्षित हो गयी थीं। टीम ने बहुत ही कम संसाधनों में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है...अब आपकी जिम्मेदारी है सुनवाई के पहले टीम को सीनियर इंगेज करने लायक बनाना है। हम बीटीसी प्राथमिकता के साथ सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं।