Varanasi: जिले के 1407 बेसिक स्कूलों में से 27 को 5 स्टार रेटिंग


बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सरकारी सर्वे में वाराणसी ज़िले के 1407 बेसिक विद्यालयों में से 27 परिषदीय स्कूलों को 5 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं 267 को 4 स्टार, 639 स्कूलों को 3 स्टार रेटिंग मिली हैं। जबकि 210 स्कूलों को 1 स्टार रेटिंग मिली है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा अगले सर्वे में 5 स्टार स्कूलों की संख्या में इज़ाफे के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।इसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए टीचर्स की एक समिति का गठन होगा जो स्कूलों में सुधार को सुझाव देगी।