शिक्षकों/शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा संसोधनव व पूरित करने एवं दीक्षा एप डाउनलोड करने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग चलाएगा विशेष अभियान: Gorakhpur


शिक्षकों/शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा संसोधनव व पूरित करने एवं दीक्षा एप डाउनलोड करने के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग चलाएगा विशेष अभियान: Gorakhpur


जनपद गोरखपुर में समस्त परिषदीय विद्यालय अशासकीय सहायता /मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं
अनुदेशकों के मोबाइल पर सम्पर्क कर दीक्षा ऐप डाउनलोड कराने तथा शिक्षक /शिक्षा मित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का डाटा मानव
सम्पदा पोर्टल पर पूरित एवं संशोधन किया जाना है इस हेतु दिनांक 04.05.2020 को जनपद गोरखपुर में एक विशेष अभियान चलाया
जायेगा, जिसके द्वारा प्रत्येक शिक्षक को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल पर दीक्षा ऐप डाउनलोड करना होगा एवं कम से कम दीक्षा ऐप पर
प्रत्येक अध्यापक को 10-10 वीडियो भी दीक्षा ऐप के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। इस हेतु विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा
अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। पूर्व में जारी पत्र दिनांक 16.04.2020 के द्वारा नगर शिक्षा अधिकारी/ समस्त जिला
समन्वयक (जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारी) अपने-अपने आवंटित विकासखण्डों में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों से सम्पर्क कर
उनके कार्य क्षेत्रों में दीक्षा ऐप एवं मानव सम्पदा का कार्य पूर्ण कराने हेतु मॉनिटरिंग/सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही जनपद के समस्त खण्ड
शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकासखण्डों में स्थित समस्त परिषदीय विद्यालय, अशासकीय सहायता / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत
शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के मोबाइल पर सम्पर्क कर एवं व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यन से दीक्षा ऐप डाउनलोड कराने की
कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जनपद में तैनात एस०आर०जी० / एoआर०पीo भी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ सम्पर्क स्थापित कर
खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जनपद में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का मोबाइल नं० प्राप्त कर उनसे सम्पर्क स्थापित कर
दीक्षा ऐप डाउनलोड कराने तथा शिक्षक / शिक्षा मित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर पूरित एवं संशोधन
कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे इसनें सभी का सम्मिलित रूप से
उत्तरदायित्व होगा कि दीक्षा ऐप एवं मानव सम्पदा पोर्टल पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये यदि मानव सम्पदा पोर्टल पर किसी
भी प्रकार की त्रुटि किसी भी अध्यापक द्वारा संज्ञान में लायी जाती है तो खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से निवारण करेंगे, यदि
अधोहस्ताक्षरी द्वारा कोई त्रुटि दूर की जानी होगी तो अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। यहाँ यह भी ध्यान रखना उचित होगा
कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा भी उनके समस्त शैक्षणिक स्टाफ द्वारा दीक्षा ऐप डाउनलोड करना
सुनिश्चित करेंगे और वहाँ पर कार्यरत प्रत्येक प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक 10-10 वीडियो दीक्षा एप के माध्यम से लोड करेंगे एवं
ऑनलाइन टीचिंग में उस वीडियो का उपयोग करेंगे।
तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी संकलित सूचना निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 05.05.2020 को सायं 05:00 बजे तक ई-मेल के माध्यम
से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।