नई पेंशन योजना में हिस्सा घटाने के बजाय पुरानी पेंशन से सरकार को अधिक लाभ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि मेरी सरकार एनपीएस में अपनी हिस्सेदारी घटाने के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू कर दे तो सरकार को अधिक लाभ होगा.

एसोसिएशन ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि कोविड-19 के कारण सरकार के सामने आर्थिक समस्या आ रही है. लेकिन कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना यदि लागू कर दी जाए तो इस संकट की घड़ी में आर्थिक समस्या से मुक्ति मिल सकती है. जिससे सरकारी खजाने पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार भी काफी कम हो जायेगा. और इस फैसले से देश के सभी कर्मी भी खुश हो जायेंगे.