यूपी के मदरसों में भी शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई


यूपी के मदरसों में भी शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई


बेसिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर अब प्रदेश भर के सभी मदरसों में पढ़ाई ऑनलाइन होगी. इस कार्य के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने विभागीय कार्यों की समीक्षा की उन्होंने बताया मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा एक से कक्षा 11 तक के सभी छात्र छात्राओं को स्वत: प्रोन्नत किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने दिशा निर्देश दिया कि अन्य बोर्ड की तर्ज पर मदरसा शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन पढ़ाई जरूरी कदम उठाए.
उन्होंने ने कहा अधिकारी अरबी-फारसी मदरसों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भी समय से आहरित कराएं.