आज ईद की छुट्टी, नहीं जंचेगी यूपी बोर्ड कॉपियां


सोमवार को ईद के अवकाश के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा। सचिव नीना  बताया कि उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के आदेश के क्रम में मंगलवार से पुनः मूल्यांकन शुरू होगा। रविवार तक 42 जिलों में मूल्यांकन पूरा हो चुका है। 3.10 करोड़ कॉपियों में 87 प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी है। अमेठी को छोड़कर ग्रीन जोन में सभी जिलों में मूल्यांकन संपन्न हो चुका है। इस प्रकार बची हुई 13 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन 31 मई से पहले होने की उम्मीद है।