उ0प्र0 सरकार द्वारा विभिन्न राजकीय अधिकारियों / कर्मचारियों को अनुमन्य 6 प्रकार के भत्ते पूर्णतः समाप्त किये जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी


प्रदेश के कर्मचारियों के छह भत्ते खत्म हो गए हैं.  कैबिनेट बाई सर्कुलेशन ने लिया फैसला.

यह भत्ते हुए खत्म

  1. अवर अभियंताओं का विशेष भत्ता
  2. पीडब्ल्यूडी कर्मियों को मिलने वाला रिसर्च भत्ता, अर्दली भत्ता और डिजाइन भत्ता
  3. सिंचाई विभाग के कर्मियों को मिलने वाला आईएंडपी भत्ता व अर्दली भत्ता।
  4. नगर प्रतिकर भत्ता 
  5. सचिवालय भत्ता
  6. पुलिस से जुड़े कर्मियों का विशेष भत्ता