बीएड विरोधी टीम का टीम रिज़वान को आभार संदेश


*बीएड विरोधी टीम का टीम रिज़वान को आभार संदेश:-*

@आकाश पटेल @राजबसु यादव अन्य सभी साथी।

          पिछले कई दिनों से डिवीजन बेंच के जजमेंट के विरुद्ध चली आ रही, तमाम शिक़वा शिकायतों को *टीम रिज़वान* ने सिरे से खारिज कर अपने कथानुसार बेंच डिसाइड कराकर, आज ये साबित कर दिया, कि पैरवीकार पक्ष का माहिर खिलाड़ी कौन है? प्रदेश के तमाम अभ्यर्थी जो डिवीजन बेंच के जजमेंट से एफेक्टेड हैं...उनके लिए राहत भरी खबर, बीएड विरोधी टीम रजिस्ट्रार (SC) के इस फैसले का स्वागत करती है...क्योंकि *टीम रिजवान ने जिस जजमेंट (Anand kumar vs Union of India)* का हवाला दिया, इसके बिहाफ पर 1.37 पद का चयन कम्प्लीट एक शर्त पर होना था...दो भागों की अलग अलग शर्तों पर नही...जो की एक शुभ संदेश है। 



     साथियों! टीम की तरफ से पुनः सूचित किया जाता है...हमारी प्रमुख वरीयता स्टे है...क्योंकि अभी हमारी पिटीशन डिवीजन बेंच में पेंडिंग है...इसलिए हमे सुप्रीम कोर्ट में परमिशन टू फ़ाइल जाना पड़ रहा है... *अवैध बीएड मामले में 156/2019 अपील के विरुद्ध टीम रिज़वान की SLP 006687/2020 में ऑब्जेक्शन फ़ाइल करा दिया गया है, जो 21 तारीख की सुनवाई में शामिल रहेगा... क्योंकि 156/19 के जजमेंट में बीएड के विरुद्ध कोर्ट ने एक पैरा में स्पष्ट किया था...की बीएड के विरुद्ध कोई याचना नही की गयी है...जबकि उसी डिवीजन बेंच लखनऊ ने हमारी याचिका SERB-14548/2019 (Akash patel vs Union of India) को सरकार की अपील के साथ टैग और बाद में बिना कारण बताये डिटैग भी कर दिया था, जो न्याय का अधूरा पन्ना है...बीएड विरोधी टीम के इस ऑब्जेक्शन को टीम रिज़वान ने स्वीकार किया...अतः पुनः आभार और धन्यवाद....®️टीम रिज़वान....बीएड विरोधी टीम द्वारा SLP की सूचना कुछ विधिक कारणों से रोकी गयी है.... सुप्रीम कोर्ट से अवैध बीएड मामले पर सेपरेट जजमेंट जरूरी है, जो बीएड विरोधी टीम की SLP से ही आएगा, हमारी SLP से संबंधित सूचना जल्द ही आप सबके समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।*

*संपर्क सूत्र:-*

*कौशल किशोर जी:- 9808341187*
*राकेश सिंह जी:- 8738855000*
*कुलदीप वर्मा जी:- 8887735784*
*नवदीप सिंह जी:- 7052107786*
*निलय जी:- 7985652644*
*अखिलेश जी:- 9125771602*
*पुनीत जी:- 95322873746*

*बीएड विरोधी टीम संघर्ष सर्वोच्च न्यायालय*