देश की NCERT संस्था ने लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन कक्षाओं के मुताबिक एकेडमिक कैलेंडर बनाया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस एकेडमिक कैलेंडर से कक्षा 9 से 12 तक छात्र लॉकडाउन में भी घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ने के तरीके, तकनीक आदि को शामिल करते हुए तैयार इस कैलेंडर को जारी किया। विषय विशेषज्ञों ने यह एकेडमिक कैलेंडर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के दिये गए सुझावों के आधार पर बनाया है। इससे कुछ दिन पहले NCERT ने कक्षा-1 से 5वीं कक्षा तक और छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए भी वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था . इस कैलेंडर में कला और शारीरिक शिक्षा के साथ साथ योग भी शामिल किया गया है.
आप इन शैक्षिक कैलेंडर को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Alternative Academic Calendar
- 1. Alternative Academic Calendar for Students Primary-English
2. Alternative Academic Calendar for Students Primary-Hindi
3. Alternative Academic Calendar for Students Upper Primary-English
4. Alternative Academic Calendar for Students Upper Primary-Hindi
5. Alternative Academic Calendar for Students Secondary-English
6. Alternative Academic Calendar for Students Secondary-Hindi