अब तक स्थगित हुईं 6 भर्ती परीक्षाएं देखें सूची
👉 22 मार्च को प्रस्तावित खंड शिक्षाघिकारी (बीईओ)
👉 05 अप्रैल को प्रस्तावित कम्प्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा,
👉20 अप्रैत से प्रस्तावित पीसीएस 2019 मेंस
👉03 मई को प्रस्तावित आरओ-एआरओ 2016 प्री- परीक्षा
👉सीधी भर्तियों के इंटरव्यू
👉आरओ-एआरओ 2017 में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कार्यक्रम रुका
और दो परीक्षाएं कल स्थगित की थी अब कुल मिलाकर 8 परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. जिसके बारे में जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.
👉 UPPSC ने दो और भर्ती परीक्षाएं कीं स्थगित
लॉकडाउन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मई के अंत में UPPSC नया परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा.